जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्यायें 65 आवेदक पहुंचे अपनी समस्याओ को लेकर
बालाघाट-प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 05 अप्रैल 2022 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल नायक, श्रीमती आयुषी जैन ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ अपनी समस्यायें लेकर आये आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका शीघ्र निराकरण करने के दिये । आज की जनसुनवाई में कुल 65 आवेदक अपनी समस्यायें एवं शिकायतें लेकर आये थे।
जनसुनवाई में नगरीय क्षेत्र कटंगी का रोहित सुराना शिकायत लेकर आया था कि कटंगी के वार्ड नंबर-13 सतारा के निवासी महेश नागमोते के नाम से नगर पालिका द्वारा प्रधनमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत किया गया है। लेकिन महेश नागमोते द्वारा आवास स्वीकृत स्थान पर नहीं बनाकर अन्य स्थान पर बनाया जा रहा है और नगर पालिका कटंगी द्वारा उसे नियमों का उल्लंघन कर आवास स्वीकृत किया गया है। तिरोड़ी तहसील के ग्राम बोथवा की हेमलता सिंगमारे शिकायत लेकर आयी थी कि वह रोजी रोटी कमाने के लिए हरियाणा के पानीपत शहर में रहती है और बोथवा में उसकी बुढ़ी मां अकेली रहती है। सरकार द्वारा गांव के गरीब लोगों को आवास के लिए 25X25 फीट के प्लाट दिये गये है। लेकिन उसके पडोसियों नीलिमा व उसके बेटे अमित द्वारा उसके प्लाट पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। उन्हें निर्माण करने से रोकने पर वे मारने दौड़ते है। अत: उसकी मां और उसे सुरक्षा प्रदान की जाये और उन्हें दिये गये प्लाट की सुरक्षा प्रदान की जाये।
जनसुनवाई में 84 वर्षीय वृद्ध त्रिनेत्री नारायण मिश्रा सहारा इंडिया में उनके द्वारा जमा की गई राशि परिपक्वता के बाद वापस दिलाने की मांग लेकर आये थे। त्रिनेत्री नारायण मिश्रा का कहना था कि उनके द्वारा सहारा इंडिया में 04 लाख रुपये की राशि अलग-अलग अवधि के लिए जमा कराई गई है, जिसकी परिपक्वता अवधि वर्ष 2020 में समाप्त हो गई है। लेकिन सहारा इंडिया द्वारा उनकी जमा राशि वापस नहीं की जा रही है। जिसके कारण उन्हें गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अत: सहारा इंडिया में जमा उसकी राशि उसे शीघ्र वापस दिलायी जाये।
खैरलांजी तहसील के ग्राम मानेगांव का पांडूरंग झाड़े शिकायत लेकर आया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान निर्माण के लिए उसे वर्ष 2021-22 में 25 हजार रुपये की प्रथम किश्त मिली। यह किश्त उसके भारतीय स्टेट बैंक के भौरगढ़ स्थित खाते में जमा कराई गई थी। लेकिन बैाक मैनेजर द्वारा उसके आवास कर प्रथम किश्त की राशि केसीसी लोन खाते में काट ली है। अनेकों बार सम्पर्क करने पर भी बैंक मैनेजर द्वारा उसकी आवास की राशि वापस नहीं की जा रही है। परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम सहेजना का विमलचंद सोनबिरसे शिकायत लेकर आया था कि ग्राम पंचायत द्वारा मोब्लाईजर की नियुक्ति में गडबड़ी की गई है। ग्राम सभा द्वारा चयनित सूची में उसका नाम प्रथम स्थान पर अंकित था। ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा उससे रुपये की मांग की गई थी। लेकिन उन्हें रुपये नहीं दिये जाने पर मोब्लाईजर की चयन सूची में उनके द्वारा बदलाव कर विरेन्द्र का नाम प्रथम वरियता में शामिल कर लिया गया है। अत: इसकी जांच की जाये।
जनसुनवाई में तिरोड़ी तहसील के ग्राम नयाटोला चाकाहेटी का ज्ञानीराम शिकायत लेकर आया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनाने के लिए वर्ष 2021-22 में उसे दो किश्तों में 70 हजार रुपये मिले है। इस राशि से उसनेलोहा, रेत, गिट्टी खरीदकर फाउंडेशन तैयार कर लिया है। वर्ष 2021 में कोरोना काल में उसकी स्वयं की और पत्नी के बीमार हो जाने के कारण आवास की किश्त में से कुछ राशि बीमारी में खर्च हो गई। इस बीच बचा हुआ लोहा भी चोरों ने चुरा लिया। अब तक अपनी 19 डिसमिल जमीन को बेचकर मकान बनाना चाहता है। लेकिन ग्राम के ही मानसिंह, दिनेश, रोहिदास द्वारा उसकी जमीन पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया गया है। उसके द्वारा तिरोड़ी थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अत: उसकी मदद की जाये जिससे वह अपना मकान बना सके।
लालबर्रा तहसील के ग्राम बकोड़ा का मनहरण चुरहे शिकायते लेकर आया था कि वह किराये के मकान में रहा रहा है और उसे आवास बनवाना है। लेकिन सरपंच द्वारा उसे आवास के लिए जमीन आबंटित नहीं की जा रही है। जबकि ग्राम के अनेक अपात्र लोगों को जमीन आबंटित कर दी गई है। खैरलांजी तहसील के ग्राम भौरगढ़ का नरेन्द्र लांजेवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आया था

No comments