Breaking News

देवेन्द्र पटले को मोबाईल दुकान के विस्‍तार के लिए मिली मदद



    लालबर्रा निवासी देवेन्‍द्र पटले ने बताया कि मेरी मोबाईल दुकान है मुझे दुकान को बडा करने और मोबाईल संबंधित अन्‍य सामग्री के लिये पर्याप्त राशि की जरूरत थी । लेकिन जरूरी पूंजी के अभाव में वह अपनी दुकान में दूसरा सामान नहीं ला पा रहा था, जिसका असर उसके व्‍यापार पर पड़ रहा था । मख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी मिली तो उसने और योजना से का लाभ लेने के लिये सभी दस्‍तावेज तैयार कर बैंक में जमा किया। बैंक से कुछ ही दिनों मे 4 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत कर दिया गया है। पहले से संचालित मोबाईल दुकान को बड़ा करने के लिये मख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से प्राप्‍त 4 लाख रूपये कि राशि देवेन्द्र पटले के खाते में पहुंच गई है । जिससे वह अपनी मोबाईल दुकान को बड़ा कर नया स्वरूप दे सकता है। मुख्‍यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रारंभ की गई मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से लाभांवित होकर देवेन्द्र बहुत खुश है और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को धन्‍यवाद दे रहा है





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments