06 अप्रैल को सारस मित्र सम्मेलन का आयोजन
सारस मित्र सम्मेलन 2022 का आयोजन कार्यालय कलेक्ट्रेट सभागृह में 06 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है । इस सम्मेलन का शुभारंभ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक कुमार की अध्यक्षता एवं वन मंडल अधिकारी जी के वरकडे के विशिष्ट आतिथ्य में किया जायेगा। यह कार्यक्रम बालाघाट वन एवं वन्य जीव संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में कार्यरत सेवा संस्था गोंदिया एवं पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद बालाघाट वन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बालाघाट जिले के सारस संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले कृषक वॉलिंटियर्स आदि को सम्मानित भी किया जायेगा साथ ही उनके ओरियंटेशन के लिए प्रशिक्षण का आयोजन भी किया जाना है।
No comments