Breaking News

06 अप्रैल को मुख्यमंत्री जी का युवा संवाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम



     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आतिथ्य में ‘‘युवा संवाद‘‘ का एक दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 06 अप्रैल 2022 को दोपहर 1.00 बजे से 3.00 बजे तक वचुअर्ल के माध्यम से मिंटो हॉल (कुषाभाऊ ठाकरे सभागार) भोपाल से हो रहा है । शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से जुड़ने एवं सहभागी होने के लिए हॉल (कक्ष क्रमांक 01) एवं वर्चुअल कक्ष में व्यवस्था की गई है। समस्त विद्यार्थी महाविद्यालय द्वारा वाट्सएप ग्रुपों में भेजी गई लिंक पर तुरंत रजिस्ट्रेशन कर महाविद्यालय के कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाटे एवं डॉ. पी.एस. कातुलकर कार्यक्रम नोडल अधिकारी द्वारा सभी छात्र/छात्राओं से मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम का लाभ उठाने हेतु महाविद्यालय में उपस्थित होने की अपील की है।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments