Breaking News

पुरूष नसबंदी आपरेशन के लिए 11 स्थानों पर मेगा शिविरों का आयोजन बिना चीरा एवं टांका पद्धति से होंगें नसबंदी आपरेशन

     स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए चालू अप्रैल माह 2022 में 11 स्थानों पर मेगा शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। इन शिविरों में विशेषज्ञ सर्जनों द्वारा बिना चीरा एवं टांका वाली पद्धति से पुरूषों के नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें। अपना परिवार सीमित रखने के लिए नसबंदी आपरेशन करवाने वाले विवाहित पुरूष को 03 हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी और ऐसे पुरूष को नसबंदी आपरेशन के लिए प्रेरित करने वाले व्यक्ति को 400 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। प्रत्येक शिविर में 50 पुरूषों के नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments