आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका की अनंतिम चयन सूची जारी 11 अप्रैल तक दावे आपत्ति आमंत्रित
महिला एवं बाल विकास परियोजना बैहर के अंतर्गत 01 आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यकर्त्ता एवं 02 आंगनवाड़ी केन्द्रों में सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वे अपने दावे आपत्ति प्रमाण के साथ 11 अप्रैल 2022 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास बैहर में प्रस्तुत कर सकते है।
ग्राम आमगहन के आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यकर्त्ता के लिए कुमारी रेशमी मिंज का चयन किया गया है और प्रतिक्षा सूची में श्रीमती मन्नू भासंत को प्रथम व कुमारी जागृति भासंत को द्वितीय वरियता प्रदान की गई है। इसी प्रकार आंगनवाड़ी सहायिका के लिए ग्राम भलापुरी के बलगांव आंगनवाड़ी केन्द्र में श्रीमती हिमानी धुर्वे का चयन किया गया है और प्रतिक्षा सूची में श्रीमती सविता मरकाम को प्रथम व श्रीमती रेखन मरकाम को द्वितीय वरियता प्रदान की गई है। ग्राम कोयलीखापा के नयाटोला आंगनवाड़ी केन्द्र में आंगनवाड़ी सहायिका के लिए कुमारी फूलवंती यादव का चयन किया गया है और प्रतिक्षा सूची में श्रीमती भाग्यवती मरकाम को प्रथम व श्रीमती बुंदिया बाई धुर्वे को द्वितीय वरियता प्रदान की गई है।

No comments