नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची को लेकर 4 अप्रैल से प्राप्त किए जाएंगे दावा-आपत्ति
कटनी (1 अप्रैल)- मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 के अंतर्गत विधानसभा की मतदाता सूची में हुए परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन को नगरीय निकाय की मतदाता सूची में अपडेट कराने का कार्य कराया जा चुका है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते ने बताया कि 4 अप्रैल से नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची में दावा आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगरीय निकायों को वार्ड प्रभारियों व विधानसभा के बीएलओ के माध्यम से विगत प्रकाशन के बाद वर्तमान तक नगरीय निकाय के मृतक मतदाताओं की सूची तैयार कराने, साथ ही जो विवाह पंजीयन हुए हैं, उनके आधार पर नगरीय क्षेत्र से अन्यत्र विवाहित महिलाओं एवं नगरीय निकाय क्षेत्र में विवाह होकर आईं महिलाओं की सूची तैयार कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पुनरीक्षण के समय ऐसे मतदाताओं के नाम विलोपित, शामिल करने की कार्रवाई सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा की जा सके।
.jpg)
No comments