विशेषज्ञ सर्जन करेंगें आपरेशन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि जिले के 11 विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जा रहे इन शिविरों में विशेषज्ञ सर्जनों द्वारा बिना चीरा एवं टांका वाली पद्धति से पुरूषों के नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें। इस पद्धति से मात्र दो मिनट की अवधि में नसबंदी आपरेशन पूरा हो जाता है और पुरूष को आपरेशन के बाद 10 मिनट बाद छुट्टी दे दी जाती है। बिरसा के शिविर में विशेषज्ञ सर्जन डॉ मदन मेश्राम, वारासिवनी में डॉ रविन्द्र ताथोड़, कटंगी में डॉ संजय धबड़गांव द्वारा नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें। इसी प्रकार लामता के शिविर में डॉ मदन मेश्राम, लांजी में डॉ प्रदेीप गेडाम, बैहर में डॉ आर के चतुर्वेदी व डॉ हरीश मसराम, खैरलांजी में डॉ रविन्द्र ताथोड़, जिला चिकित्सालय बालाघाट में डॉ संजय धबड़गांव व डॉ उमेश डहाटे, लालबर्रा में डॉ प्रदीप गेडाम व डॉ मदन मेश्राम, किरनापुर में डॉ रविन्द्र ताथोड़ एवं डॉ उमेश डहाटे एवं परसवाड़ा शिविर में डॉ आर के चतुर्वेदी एवं डॉ हरीश मसराम द्वारा बिना चीरा एवं टांका वाली पद्धति से पुरूषों के नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें।

No comments