कलेक्टर ने ली नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक पीएम आवास एवं स्ट्रीट वेंडर योजना की समीक्षा की
बालाघाट-कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 05 अप्रैल को जिले के नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी, मलाजखंड, बैहर, कटंगी एवं लांजी के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों एवं पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालाघाट श्री सतिश मटसेनिया एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री रतन गोराई भी उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय के अंतर्गत स्वीकृत आवास, उनकी जियो टैगिंग, किश्त मिलने के बाद आवास के कार्य की स्थिति, अब तक अप्रारंभ आवासों की संख्या की जानकारी ली गई। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन हितग्राहियों को आवास की किश्त मिल चुकी है, उनकी समय-समय पर जियो टेगिंग की जाये और आवासों का कार्य तेजी से पूर्ण किया जाये। किश्त मिलने के बाद भी अब तक जिन आवासों का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है उनका कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाये। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे लक्ष्य के अनुरूप ऋण प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रेषित करें। बैंक अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे ऋण प्रकरण प्राप्त होने के बाद उसमें ऋण वितरण की कार्यवाही शीघ्रता से करें।

No comments