Breaking News

खरीदी केन्द्रों पर किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो

खरीदी केन्द्रों पर किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो- 

जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की प्रक्रिया प्रारंभ

     राज्य शासन के निर्देशानुसार बालाघाट जिले के किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन की प्रक्रिया सोमवार 4 अप्रैल 2022 से प्रारंभ हो गई है। जिले में गेहूं उपार्जन के लिए 28 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं।

       कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने प्रत्येक खरीदी केन्द्र पर किसानों की सुविधा के लिए सभी जरूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश उपार्जन से जुड़े विभागों के अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने खरीदी की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरतने की हिदायत देते हुए कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो यह हर एक अधिकारी को सुनिश्चित करना होगा।






 

No comments