Breaking News

जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं, शिकायतों का हुआ निराकरण



जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं, शिकायतों का हुआ निराकरण
रायसेन, 05 अप्रैल 2022
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया तथा जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा द्वारा लोगों की समस्याओं, शिकायतों पर सुनवाई करते हुए उनका निराकरण किया गया। कुछ प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुए जिनमें अधिकांश आवेदन प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, बीमारी में सहायता, बीपीएल राशन कार्ड, आर्थिक सहायता, अतिक्रमण तथा विद्युत बिल से संबंधित थे। जनसुनवाई में जिला महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्री दीपक संकत, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री मनोथ बाथम सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments