Breaking News

एसडीएम ने किया कृषि उपज मंडी का भ्रमण



 
श्योपुर-एसडीएम एवं भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मंडी श्योपुर श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा जैदा स्थित कृषि उपज मंडी का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होने मंडी में उपज की आवक, खरीदी कार्य सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए मंडी प्रांगण में साफ-सफाई, केन्टीन, पेयजल आदि सुविधाओं का जायजा भी लिया। इस अवसर पर उन्होने किसानों, तुलावटियों तथा मंडी स्टॉफ से चर्चा की।
एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा निरीक्षण के दौरान कार्य में उदासीनता बरतने पर सहायक उप निरीक्षक श्री नरसिंह बिहारी को एक वेतन वृद्धि रोके जाने हेतु कारण बताओं नोटिस जारी किया। इसी प्रकार कार्यालय में पदस्थ भृत्य को भी ठीक तरह से साफ-सफाई न करने पर नोटिस दिया गया है। इसी प्रकार मंडी प्रांगण में साफ-सफाई के लिए संबंधित एजेन्सी के संचालक तथा सीसी रोड निर्माण के लिए संबंधित ठेकेदार को भी कारण बताओं नोटिस जारी किये गये है।  
एसडीएम श्री सरल द्वारा मंडी में आने वाले किसानों की सुविधा के लिए स्थापित केन्टीन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होने मंडी कार्यालय स्थित

उद्यान की साफ-सफाई एवं रख-रखाव के निर्देश मंडी अधिकारियों को दिये।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments