Breaking News

समय सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी की समीक्षा कर कलेक्टर ने दिए निर्देश


कटनी (4 अप्रैल)- शहर व ग्रामीण क्षेत्र में जहां पर भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम होने हैंवहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करा लें। अधिकारी पहले से स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देख लें। कहीं पर भी अव्यवस्था न फैले और जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी दी गई हैवह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करें। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कटनी कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा के दौरान दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कटनी में मिशन चौक ब्रिज के लोकार्पणजिला अस्पताल व अंजुमन स्कूल परिसर में होने वाले कार्य के साथ स्लीमनाबाद में टनल निरीक्षण व आमसभा स्थल में तैनात किए गए अधिकारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

            कलेक्टर श्री मिश्रा ने आने-जाने वाले मार्गों का पेंचवर्क कार्य कराने के साथ ही अतिक्रमण हटाने और स्टेज की व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए पहले से टेसिं्टग कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की गैलरी में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश प्रदान किए। साथ ही मंच से जिन विभागों के हितग्राहियों को लाभांवित किया जाना हैउन विभागों को पहले से सूची व अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में दिए।

            कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि बिजली विभाग के बिल माफी योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कटनी में मुख्यमंत्री श्री चौहान के आगमन के दौरान हो सकता है और इसको लेकर पहले से विभाग तैयारी कर ले। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बिल माफी को लेकर की गई तैयारी की भी जानकारी ली और योजना का ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में कहा कि जिन विभागों के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास होना हैवे पहले से तैयारी कर लें ताकि कार्यक्रम के दौरान परेशानी न हो। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को सीएम राइज स्कूलों की पूरी जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि 8 अप्रैल तक अधिकारीकर्मचारियों के अवकाश पूरी तरह बंद रहेंगे।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments