Breaking News

कलेक्ट्रेट में कराया गया 06 जोड़ों का विवाह



विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत अपर कलेक्टर एवं विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम ने  31 मार्च 2022 को कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में 06 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया और उन्हें विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।वारासिवनी तहसील के ग्राम वारा निवासी 23 वर्षीय अंकेश कन्‍नौजे एवं वारासिवनी तहसील के ही गर्रा की निवासी 20 वर्षीय प्रिंयका बलेश्‍वर,  वार्ड नं-01 सिंघबाग बैहर निवासी 33 वर्षीय संतोष गडपायले एवं बैहर तहसील के ग्राम समनापुर के विद्यालय के पास निवासरत 23 वर्षीय नीलिमा चौधरी वरासिवनी तहसील के ग्राम सांवगी के निवासी 24 वर्षीय सुरज ब्रम्‍हे एवं ग्राम सावंगी की ही निवासी 21 वर्षीय रोशनी उइके,  खैरलांजी तहसील के ग्राम डोंगरीया निवासी 22 वर्षीय पंकज कुमार भालाधरे एवं ग्राम डोंगरीया की ही निवासी 20 वर्षीय अनिता नगपुरेबालाघाट तहसील के ग्राम चांगोटोला के निवासी 24 वर्षीय अजय कुमार सोनवाने एवं बालाघाट वार्ड नं 28 स्‍नेह नगर निवासी 23 वर्षीय रश्मिता बाघ तथा कटंगी तहसील के ग्राम जरामोहगांव निवासी 24 वर्षीय दीपेश डहरवाल एवं वारासिवनी तहसील के ग्राम अंसेरा निवासी 20 वर्षीय श्रद्धा बड़गे ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। 31 मार्च 2022 को बगैर तामझाम के सादगी से हुई शादी में  अपर कलेक्टर कार्यालय बालाघाट में विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम के समक्ष इन 06 जोडों के वर एवं वधु ने एक दूजे को वरमाला पहनाकर मुंह मीठा कराया ‍और जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। विशेष विवाह अधिकारी शिवगोविंद मरकाम ने नवविवाहित जोड़ों को विवाह की बधाई दी  और लंबे एवं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनायें दी। इन विवाहित जोड़ों में पात्रता रखने वाले जोड़ों को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ भी दिया जायेगा।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments