भाउराव अमुलकर की हुई अंत्येष्टि जिला प्रशासन एवं कालोनी वासियों के समझाने पर निकला हल
वार्ड नंबर-08, बिंझवार मोहल्ला निवासी भाउराव अमुलकर का 31 मार्च को सुबह 06 बजे निधन हो गया था। लेकिन पड़ोसी से आपसी विवाद में रास्ता नहीं देने के कारण 31 मार्च को उसका दाह संस्कार नहीं हो सका था। आज 01 मार्च को एसडीएम श्री के सी बोपचे, तहसीलदार श्री रामबाबु देवांगन पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को मृतक का अंतिम संस्कार कराने के लिए कहा। कालोनी वासियों के समझाने और जिला प्रशासन के सहयोग से आज यह मामला सुलझ गया और शव की अंत्येष्टि हो गई है।

No comments