स्कूलों के संचालन का समय निर्धारित प्रात: 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगें स्कूल
जिले में गर्मी के प्रकोप एवं आगामी समय में इसमें और वृद्धि होने की संभावना को देखते हुए छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय, नवोदय विद्यालय एवं सीबीएसई पाठ्यक्रम वाली शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन का समय प्रात: 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावी हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अवश्विनी उपाध्याय ने जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
.jpg)
No comments