Breaking News

शुभ फिलिंग सेंटर से करीब साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य का बायो डीजल जप्त


शुभ फिलिंग सेंटर से करीब साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य का बायो डीजल जप्त

बगैर अनुमति बायो डीजल की बिक्री एवं भण्डारण पर की गई कार्रवाई

कटनी (5 अप्रैल)- कटनी जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में खाद्य विभाग व आईओसीएलबीपीसीएल एवं एचपीसीएल कंपनी के सेल्स ऑफीसर्स द्वारा संयुक्त रुप से बायो डीजल पम्प संचालित होने की सूचना प्राप्त होने पर जांच की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी कटनी ने बताया कि मझगवां फाटक स्थित शुभ फिलिंग सेंटर (बायो डीजल पम्प) का संचालन बगैर अनुमति के बिक्री एवं भण्डारण पाये जाने पर पम्प के अण्डर ग्राउण्ड टैंक के भण्डारित 3 लाख 53 हजार 900 रुपये मूल्य का 3 हजार 657 लीटर बायोडीजल जप्त कर पम्प को सील किया गया है। साथ ही प्रोप्राईटर के विरुद्ध कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया गया है। इसके साथ ही बड़वारा बायपास स्थित बायोडीजल पम्प का भी दल द्वारा निरीक्षण किया गयाजिसमें पम्प परिसर में डिस्पेंसिंग यूनिट लगी नहीं पाई गई एवं पम्प परिसर से बायोडीजल का विक्रय होना भी नहीं पाया गया।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments