Breaking News

अवैध विक्रय रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में दल तैनात


श्योपुर-कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना एवं सरसों की खरीदी की अवधि के दौरान पडोसी राज्यों से उपार्जन केन्द्रों पर लाई गई उपज की अवैध विक्रय की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए सीमावर्ती इलाके में निरीक्षण हेतु दल तैनात किये गये है।
जारी आदेश के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्र जलालपुरा में नायब तहसीलदार श्री भारतेन्दु सिद्धार्थ गौतम, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री लवली गोयल एवं देहात थाना प्रभारी श्योपुर को जोनल अधिकारी तथा श्री राजेन्द्र कुशवाह पटवारी जलालपुरा, श्री मनमोहन मीणा पटवारी अडवाड एवं श्री राजेन्द्र राय सहकारिता निरीक्षक को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार सामरसा क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाह, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुनीलदत्त शर्मा एवं मानपुर थाना प्रभारी जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये है। श्री वीर सिंह पिप्पल पटवारी दांतरदाकलां एवं श्री सोनू ओझा पटवारी लहचौडा तथा श्री रवि पचौरिया सहकारिता निरीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।  कुंहाजापुर सीमावर्ती क्षेत्र में श्री भरत नायक तहसीलदार बडौदा, श्री दिव्यराज धाकड़ राजस्व निरीक्षणक एवं बडौदा थाना प्रभारी को जोनल अधिकारी बनाया गया है। कुंहाजापुर पटवारी श्री विनोद, पहाडली पटवारी श्री हनुमान मेहरा एवं सहकारिता निरीक्षक श्री पवन अग्रवाल नोडल अधिकारी बनाये गये है। उक्त दल के सदस्य सीमावर्ती इलाकों में आवश्यक निरीक्षण करते हुए अवैधानिक तरीके अपनाकर अन्य राज्य से उपार्जन केन्द्रों में विक्रय हेतु लाई जा रही उपज की रोकथाम सुनिश्चित करेंगे तथा ई-उपार्जन पोर्टल पर उपार्जन नीति में दिये गये निर्देशानुसार कार्यवाही संपादित करेंगे।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments