आईटीआई की प्रशिक्षण अधिकारी कुमारी प्रतिभा मेहरा को 07 दिनों के उपस्थित होने के निर्देश उपस्थित नहीं होने पर सेवा समाप्ति की कार्यवाही होगी
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालाघाट के प्राचार्य श्री मोहसीन हबीब खान ने आईटीआई बालाघाट में पदस्थ प्रशिक्षण अधिकारी कुमारी प्रतिभा मेहरा को 07 दिनों के भीतर अपने कार्य पर उपस्थित होने कहा है और लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारणों के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करने कहा है। 07 दिनों के भीतर उपस्थित नहीं होने पर उनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी।
कुमारी प्रतिभा मेहरा पिता श्री रमेश कुमार मेहरा, निवासी निवास 215/1, विद्या नगर, जी.सी.एस. स्टेट, जबलपुर, जिला जबलपुर, को कौशल विकास संचालनालय, म.प्र. जबलपुर केदिनांक 06 सितम्ब्र 2013 के नियुक्ति आदेश द्वारा दो वर्ष की परीवीक्षा अवधि पर प्रशिक्षण अधिकारी (व्यवसाय आईसीटीएसएम) के पद पर नियुक्त किया गया था। कुंमारी प्रतिभा मेहरा द्वारा दिनांक 16 सितम्बर 2013 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालाघाट में कार्यग्रहण किया गया था। कुमारी प्रतिभा मेहरा 26 फरवरी 2020 से अनाधिकृत रूप से एक वर्ष से अधिक की अवधि से दिनांक 01 अप्रैल 2022 तक संस्था से अनुपस्थित है। कौशल विकास संचालनालय म.प्र. जबलपुर एवं संयुक्त संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय बालाघाट द्वारा एक वर्ष से भी अधिक की अवधि से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण उनकी सेवा समाप्त करने का प्रस्ताव मांगा गया है।
अतः कुमारी प्रतिभा मेहरा को निर्देशित किया गया है कि यदि वह शासकीय सेवाओं में बने रहना चाहती है तो लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण के संबेध में साक्ष्य व प्रमाण के साथ 07 दिवस के अंदर संस्था में उपस्थित हों। समयावधि में उपस्थित न होने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही करते हुये उनकी सेवा समाप्ति की जावेगी।

No comments