Breaking News

अपराधियों पर ईनाम घोषित



श्योपुर -पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह ने मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमाक 80-बी(1) मे प्रदत्त शक्तियो का उपयोग करते हुए अपराधियों पर ईनाम घोषित किया है।
अपराधी विशू किन्नर निवासी श्योपुर पर थाना कोतवाली श्योपुर में धारा 457, 380 के तहत अपराध क्र. 91/22 दर्ज है। उक्त अपराधी पर 02 हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया है। इसी प्रकार तीन अज्ञात अपराधियों पर भी 05 हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया है। अज्ञात अपराधियों पर देहात थाना श्योपुर में धारा 394 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत अपराध क्र. 90/22 दर्ज है।
श्योपुर, 04 अपै्रल 2022
पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह ने मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमाक 80-बी(1) मे प्रदत्त शक्तियो का उपयोग करते हुए अपराधियों पर ईनाम घोषित किया है।
अपराधी विशू किन्नर निवासी श्योपुर पर थाना कोतवाली श्योपुर में धारा 457, 380 के तहत अपराध क्र. 91/22 दर्ज है। उक्त अपराधी पर 02 हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया है। इसी प्रकार तीन अज्ञात अपराधियों पर भी 05 हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया है। अज्ञात अपराधियों पर देहात थाना श्योपुर में धारा 394 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत अपराध क्र. 90/22 दर्ज है।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments