ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की कलेक्टर ने की वर्चुअली बैठक
(1 अप्रैल)- जल अभिषेक अभियान के तहत जल संरक्षण के लिए संबंधित विभाग तत्परता से कार्य करें। जल संरचनाओं के निर्माण के लिए ऐसे स्थानों का चयन किया जाए, जहां बारिश के दिनों में अधिक से अधिक पानी का ठहराव हो सके ताकि जल स्तर भी बढ़े। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की वर्चुअली समीक्षा बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जल संरचनाओं से कृषकों को भी सिंचाई आदि की सुविधा मिल सके, इसका भी ध्यान अधिकारी रखें। उन्होंने जिले में 125 स्थानों पर तालाब निर्माण के लिए स्थल चयन करने, तालाब निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। एसडीएम व जनपद पंचायत सीईओ के साथ तालाब निर्माण के लिए स्थल चयन करने और उसमें स्थानीय जनों व जनप्रतिनिधियों की राय का भी शामिल करने के निर्देश कलेक्टर श्री मिश्रा ने वर्चुअल बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि नवीन निर्माण से पहले एसडीएम व सीईओ जनपद क्षेत्र के पुराने तालाबों की स्थिति का भी जायजा लें और जिन तालाबों की भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखे हैं, उनको अतिक्रमण मुक्त कराते हुए दुरूस्त कराएं ताकि उनका भी उपयोग जल संरक्षण की दिशा में किया जा सके। तालाब निर्माण के लिए स्थल चयन सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई 5 अप्रैल तक पूरी करने के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को दिए। सरकार की मंशानुसार अमृत सरोवर निर्माण के लिए कलेक्टर श्री मिश्रा ने ऐसे स्थानों का चयन करने के निर्देश दिए, जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है। जलाभिषेक अभियान के दौरान अधिकारी कर्मचारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय ने छोड़ने के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में दिए।

No comments