Breaking News

राजभवन में रेडक्रास सोसायटी की प्रबंध समिति का शपथ विधि कार्यक्रम



रायसेन, 01 अप्रैल 2022
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने रेडक्रास सोसायटी की प्रबंध समिति के सदस्यों, पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। भारतीय रेडक्रास सोसायटी मध्यप्रदेश राज्य शाखा का प्रबंध समिति शपथ विधि कार्यक्रम आज राजभवन के सांदीपनि सभागार में किया गया था।
राज्यपाल श्री पटेल ने रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों, पदाधिकारियों को रेडक्रास की नियमावली के सात सिद्धांतों मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्व-प्रेरित सेवा, एकता और सार्वभौमिकता का जिम्मेदारी और निष्ठापूर्वक पालन करने की शपथ दिलाई गई। आयुक्त भोपाल संभाग श्री गुलशन बामरा और राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री डी.पी. आहूजा उपस्थित थे।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments