पी.जी. कॉलेज में हुआ “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन
शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 01 अप्रैल 2022 को सुबह 11 बजे से “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण तालकटोरा स्टेडीयम नई दिल्ली से शुरू हुआ जिसमें प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा से जुड़े मुद्दों जैसे परीक्षा की तैयारी के तरीक़ों, तनाव कैसे दूर करे, ध्यान लगा कर पढ़ाई करे, नई शिक्षा नीति गुणवत्ता आदि के बारे में पूरे भारत के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत की तथा विद्यार्थियों की समस्याओं को हल किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाटे, वरिष्ट प्राध्यापक डॉक्टर पी.एस.कातुलकर, समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ़ व लगभग 150 स्टूडेंट्स उपस्थित थे। इस प्रकार महाविद्यालय में एक सफल आयोजन हुआ।

No comments