केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम का हुआ प्रसारण
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 01 अप्रैल 2022 को “परीक्षा पे चर्चा” के 5 वें संस्करण के दौरान दुनिया भर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की । केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में सभी विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया । परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के बालाघाट जिले के नोडल अधिकारी केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री पी के जैन द्वारा इस कार्यक्रम के प्रचार -प्रसार एवं छात्रों को यह कार्यक्रम दिखाने की समुचित व्यवस्था की गई। छात्रों तक कार्यक्रम की निर्बाध पहुंच के लिए विद्यालय में प्रत्येक कक्षा में और तीन अतिरिक्त खुले हुए बरामदों में भी प्रोजेक्टर के जरिए कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की गई ताकि विद्यार्थी एक निश्चित सामाजिक दूरी के साथ कार्यक्रम का लाभ उठा सकें ।यह एक बहु-प्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम था, जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपनी अनूठी आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और अन्य संबंद्ध क्षेत्रों से संबंधित छात्रों द्वारा पूछे गए गए सवालों के जवाब दिए। देश के कोविड-19 महामारी से उबरने और परीक्षाओं के ऑफलाइन मोड में जाने के मद्देनजर इस वर्ष के पीपीसी का विशेष महत्व रहा है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं में इस कार्यक्रम के लिए अच्छा खासा उत्साह देखा गया । केंद्रीय विद्यालय बालाघाट के लगभग 1000, केंद्रीय विद्यालय मलाजखंड के लगभग 900 एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के लगभग 540 छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण का लाभ उठाया ।परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के पहले एवं इस कार्यक्रम को देखने के बाद बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव एवं विचार मीडिया के साथ साझा किए । देश के विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों से अनेक विद्यार्थियों के मन की शंकाओं का समाधान हुआ। इस कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने और छात्रों के लिए तनावमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए मीडिया ने भी पूरा सहयोग प्रदान किया। 5 वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से टाउन-हॉल इंटरएक्टिव फॉर्मेट में किया गया ,जिसमें भारत और विदेशों के करोड़ों छात्र, शिक्षक और अभिभावकों ने भाग लिया।इस कार्यक्रम का दूरदर्शन, रेडियो चैनलों, टीवी चैनलों, नरेन्द्र मोदी, पीएमओ इंडिया के यूट्यूब चैनलों सहित मायगॉव इंडिया, राज्यसभा टीवी, स्वयं प्रभा पर सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष श्री के.सी. बोपचे का विद्यालय आगमन हुआ । उन्होंने इस कार्यक्रम के प्रसारण पर विद्यालय की व्यवस्था पर सकारात्मक टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री जी की इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री गिरीश मिश्रा जी की तरफ से छात्रों को शुभकामनाएं एवं यह संदेश प्रेषित किया कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से प्रेरणा ग्रहण करें और आने वाली बोर्ड परीक्षाओं और जीवन में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करें ।
No comments