कलेक्टर ने की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की प्रगति की समीक्षा लंबित प्रकरणों का 02 दिनों में निराकरण करने के निर्देश
बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालाघाट के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार मेश्राम, लीड बैंक प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बालाघाटश्री रतन गोराई, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बालाघाट के मुख्य प्रबंधक, कैनरा बैंक बालाघाट के शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक बालाघाट के शाखा प्रबंधक एवं इंडियन बैंक बालाघाट के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना लाँच करेंगे। युवाओं को रोजगार सम्पन्न बनाने वाली इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ अपरान्ह 4 बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान की मंशानुरूप योजना को स्व-रोजगार फ्रेंडली बनाया गया है। इसमें युवाओं को स्वयं के रोजगार के लिए एक लाख से 50 लाख तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना की विशेषता यह है कि इसमें राज्य सरकार बैंक गारंटी के साथ 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी देगी।
.jpg)
No comments