शाला से बिना सूचना के गायब रहने का मामला भालेवाड़ा के प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने 30 मार्च को ग्राम भालेवाड़ा के भ्रमण के दौरान वहां की शालाओं का भी निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान शासकीय माध्यमिक शाला भालेवाड़ा के प्रधान पाठक श्री राजेन्द्र कुमार वैद्य बिना सूचना के शासन से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। इस पर प्रधान पाठक श्री वैद्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। प्रधान पाठक श्री वैद्य को तीन दिनों के भीतर संकुल प्राचार्य के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
.jpg)
No comments